बिना पटाखों की मनेगी दिपावली,बागपत में पटाखे हुए प्रतिबंध

 बिना पटाखों की मनेगी दिपावली,पटाखे हुए प्रतिबंध 

रिपोर्ट:-सचिन त्यागी पत्रकार

बागपत जिलाधिकारी ने जनपद में पटाखे जलाने पर रोक लगा दी है। बागपत के व्यापारियों संघ के साथ बैठक कर यह निर्देश दिये गये है। त्योहारों के समय बिजली जनपद में बाधित नही होगी और पुलिस बल फूट पेट्रोलिंग करेगी। 

जिलाधिकारी राजकमल यादव व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दीपावली ,गोवर्धन ,भैया दूज के दृष्टिगत रखते हुए जनपद बागपत के व्यापारियों संघ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बड़ौत में नेहरू रोड पर अस्थाई पुलिस चैकी बनाई जा रही है। व्यापारी एक साथ ही सभी दुकान खोलेंगें और एक साथ ही बंद करेंगे। कहा कि व्यापारी संघ ध्यान रखें त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं आपसी द्वेष भावना ना रखें पटाखे जनपद में पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे।  मिलावटी मिठाइयां विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उद्यमियों के साथ भी जिलाधिकारी ने बात की और कहा सरकार की मंशा के अनुरूप उद्यमियों को योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। उद्यमीयों की समस्या को संबंधित अधिकारी त्वरित गति पर गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें और आपस में समन्वय भी स्थापित करते रहे सभी औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था रहे त्योहारों के समय बिजली जनपद में बाधित ना हो और पुलिस बल के साथ फूट पेट्रोलिंग करती रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार  जादौन, अपर जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह चैहान ,मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ला , व्यापार संघ के सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़

कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी हो निलंबित

बलात्कार के आरोपी युवक को 20 साल के कारावास की सजा