मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस दिल्ली से नोएडा सेक्टर-142, समयपुर बादली से कुंडली व कुंडली से सोनीपत के लिए बनाए जाएंगे कॉरिडोर,बागपत फिर छुटा नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की कनेक्टिविटी एनसीआर में और मजबूत होगी। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने काम तेजी से शुरू कर दिया है। तीन नए कॉरिडोर तैयार करने के लिए मेट्रो टोपोग्रॉफी (स्थलाकृतिक) सर्वे कराएगी। इसके लिए निविदा भी जारी कर दी गई है। यह कॉरिडोर दिल्ली से नोएडा सेक्टर-142, समयपुर बादली से कुंडली और कुंडली से सोनीपत के लिए बनाए जाऐंगे। इन कॉरिडोर निर्माण हो जाने से नोएडा में मेट्रो की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। साथ ही दिल्ली से सोनीपत के लिए आवाजाही करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि सोनीपत में पहली बार मेट्रो की सेवा शुरू होगी। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, टोपोग्रॉफी सर्वे की मदद से तीनों कॉरिडोर के लिए व्यावहारिकता का अध्ययन और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। निविदा आवंटित होने के बाद 12 महीने में कार्य पुरा करना है। इसके बाद डीएमआरसी निर्माण से संबंधित आगे की प्रक्रिया श...
खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी बागपत: - मंगलवार रात्रि खेकड़ा नगर के दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर स्थित कैलाश मोटर्स वर्कशॉप में लाखों रुपये की चोरी की वारदात हो गई है। खेकड़ा के व्यापारी मधुर अग्रवाल की मोटर वर्कशॉप दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर है वे जब सुबह जब वर्कशॉप खोलने पहुँचे तो उन्हें वर्कशॉप खोलने पर सब बिखरा व टूटा फूटा दिखा।उन्होंने अपने सामान की चेकिंग की तो उन्हें पता चला कि विंग वेल्डर मशीन,स्पॉट वेल्डर,डेंट पुलर,4 मोबाइल फोन, शिव जी की तांबे की मूर्ति,ग्लैण्डर, गैस वेल्डिंग पार्ट्स, एसी टूलकिट ,स्पेशल टूलकिट, गोटी सेट,लूज टूल्स, वेहिकल्स एल्युमिनियम सोप,लॉन्च स्केनर ब्लूटूथ आदि करीब 15 लाख रुपए का माल उड़ा ले गए ।उन्होंने तत्काल खेकड़ा कोतवाली में इस सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र दिया कि उनके सामान की बरामदगी कराई जाए और चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।चोरी की इस बड़ी वारदात से व्यापारियों में भय का माहौल है।चोरी का खुलासा जल्द न होने पर व्यापारी वर्ग तालाबंदी व प्रदर्शन करेंगे।सीसीटीवी कैमरे फुटेज में कैद आरोपी पुलिस जैसी वर्दी पहने नजर आ...
बागपत:- आज मंगलवार दिनांक 24.06.25 को CTI राज रत्न के नेतृत्व में 10 टिकट चैकर व 17 सुरक्षा बलों के जवानों ने रेल गाड़ी संख्या 64025 व 14306 में बड़ौत तक बिना टिकट यात्रियों के चालान किए 220 बिना टिकट यात्रियों से 62000 रुपया वसूले गए व टिकट चेकिंग देख कर बिना टिकट यात्री अपना सामान छोड़ कर भाग गए व बागपत रेलवे स्टेशन पर पहली बार टिकट खिड़की पर भारी भीड़ उमड़ी। दिल्ली शामली रेललाईन दोहरीकरण मुहिम के लीडर व अग्रवाल मित्र मंडल के सचिव अनुज बंसल से हुई वार्ता में रेलवे का कहना है कि दिल्ली शामली रेलमार्ग उनके मुख्य एजेंडे में है वह इस रेल मार्ग पर सुबह शाम दोनों समय भारी मात्रा में सुरक्षा बलों के साथ व्यापक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों से दिल्ली शामली रेललाईन दोहरीकरण मुहिम के लीडर अनुज बंसल,यशवीर सिंह ,हर्ष शर्मा एडवोकेट, रूपिन तोमर,विजेंद्र बैसैतिया,विक्की वत्स,अनुज कुमार, डीपीएस पँवार,रामनिवास वर्मा,डॉ नवाब सैफ़ी लगातार दोहरीकरण के मुद्दे के साथ साथ ट्रैक पर चेकिंग अभियान की भी मांग कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में इस ट्रैक पर ट्रेन में दो हत्याएं हो चुकी है...
Comments
Post a Comment