Posts

Showing posts from June, 2022

अभियुक्त को आजीवन कारावास व 40,000 रूपये का अर्थ दण्ड की सुनाई सजा

Image
 अभियुक्त को आजीवन कारावास व 40,000 रूपये का अर्थ दण्ड की सुनाई सजा बागपत:- आज दिनांक 24.06.2022 को न्यायालय ए०डी०जे० स्पेशल पोक्सो कोर्ट बागपत में न्यायाधीश श्रीमती सैलजा राठी जी के द्वारा मु० अ० सं० 254 / 2018 एस०टी० नं० - 69 / 2018 अं० धारा 302, 376 ए आई0 पी0 सी0, 5M/6 पोक्सों एक्ट थाना छपरौली में अभियुक्त केशु उर्फ केशुपाल को आजीवन कारावास व 40,000 रूपये का अर्थ दण्ड की सुनाई सजा घटना की तारीख 27.06.2018 घटना का स्थान- सबगा गांव के खेत पीडिता की उम्र 10 वर्ष कुल साक्ष्य प्रस्तुत हुए 9 अभियुक्त दिनांक 29.06.2018 से जेल में लगातार निरूद्ध है विशेष लोक अभियोजकगण 1. नरेन्द्र पवार एडवोकेट, 2. भूपेन्द्र शर्मा एडवोकेट, 3. चश्मवीर सिंह एडवोकेट, 4. नरेश वेदवान एडवोकेट

बागपत एसपी नीरज कुमार ने एक ही दिन में कर दिया 43 शिकायतों का समाधान

Image
 बागपत एसपी नीरज कुमार ने एक ही दिन में कर दिया 43 शिकायतों का समाधान  रिपोर्ट :-  सचिन त्यागी  बागपत जिले के सभी थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसपी ने निर्देश पर सभी शिकायते सुनी गयी। जिला स्तरीय अधिकारी थाना दिवस पर मौजूद रहे। 50 प्रतिशत शिकायतों को मौके पर निस्तारण कराया गया । प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी जिलो में थाना दिवस आयोजित किये जा रहा है। शनिवार को लगने वाले इस थाना दिवस का उद्धेश्य पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना है। शनिवार को बागपत जिले के 11 थानों पर थाना दिवस आयोजित किया गया। एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जनपदी स्तरीय पुलिस अधिकारी इन थाना दिवस पर मौजूद रहे। जनपद के सभी थानों पर 103 विवाद सम्बन्धित शिकायतें मिली जिनमें से 43 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने खुद तीन थानों पर पहुंचकर थाना दिवस देखे। जरूरी दिशानिर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि थानांे पर आने वाले पीड़ितों के लिए बैठने के व्यवस्था और उनकी समस्या का त्वरित निस्तारण करना पुलिस की प्राथमिकता है।

अपने ही थाने की दीवार फांदकर हैड मोहर्रिर हुआ फरार ,पुलिस ने भागकर पकड़ा

Image
 अपने ही थाने की दीवार फांदकर  हैड मोहर्रिर हुआ फरार ,पुलिस ने भागकर पकड़ा  रिपोर्ट :-- सचिन त्यागी  डयूटी में लापरवाई कर रहा हैडमोहर्रिर एसपी को देख दीवार फांदकर फरार हो गया। एसपी बागपत दोघट थाने पर फरियादियों की समस्या सुनने के लिए पहुंचे थे। उसी समय लापरवाह हैडमोहर्रिर की शिकायत हुई। एसपी ने जांच के निर्देश दिये है।  शनिवार को बागपत जिले के सभी थानों पर थाना दिवस आयोजित किये गये थे। एसपी ने खुद तीन थानों पर फरियादियों की समस्या सुनी। एसपी नीरज कुमार जादौन जब दोघट थाने पर समस्या सुन रहे थे उसी समय दोघट थाने पर तैनात एक हैडमोहर्रिर की शिकायत की गयी कि वह शराब पीकर डयूटी करते है। एसपी ने तुरंत हैडमोहर्रिर का मेडिकल टेट कराने के निर्देश दिये। लेकिन शराब के नशे में बैठा चतुर हैडमोहर्रिर शौच का बहाना बनाकार थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया। एसपी ने हैडमोहर्रिर को पकड़कर मेडिकल कराने के निर्देश दिये। जिसके बाद पुलिस कर्मीयों ने हैडमोहर्रिर को पकड़ अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया। एसपी ने सीओं को मामले में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। जांच के बाद डयूटी में लापरवाई पर ...

खेकड़ा के जवान को सर्वश्रेष्ठ सैनिक प्रमाण पत्र

Image
  खेकड़ा के जवान को बेस्ट परफॉर्मेंस सोल्जर ट्रेनिंग क्लास सम्मान से नवाजा गया खेकड़ा:- नगर के शिवोम धामा आर्मी में तैनात हैं  । उन्होंने200 फौजियों के बीच ट्रेनिग क्लास में भाग लिया।जिसमे उन्हें अब आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस प्रमाण पत्र से नवाजा गया है।सोशल मीडिया पर बधाइयों की पोस्ट डल रही है।

बागपत न्यूज़ के सभी पाठकों को नमस्कार

Image
  बागपत न्यूज़ के सभी पाठकों को नमस्कार आज आपके समक्ष हम आपके लिए आपके न्यूज़ पोर्टल का ब्लॉग लेकर पेश है। आपसे आपके स्नेह की आशा करते हैं।