Posts

Showing posts from June, 2025

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़

Image
बागपत:- आज मंगलवार दिनांक 24.06.25 को CTI राज रत्न के नेतृत्व में 10 टिकट चैकर व 17 सुरक्षा बलों के जवानों ने रेल गाड़ी संख्या 64025 व 14306 में बड़ौत तक बिना टिकट यात्रियों के चालान किए 220 बिना टिकट यात्रियों से 62000 रुपया वसूले गए व टिकट चेकिंग देख कर बिना टिकट यात्री अपना सामान छोड़ कर भाग गए व बागपत रेलवे स्टेशन पर पहली बार टिकट खिड़की पर भारी भीड़ उमड़ी। दिल्ली शामली रेललाईन दोहरीकरण मुहिम के लीडर व अग्रवाल मित्र मंडल के सचिव अनुज बंसल से हुई वार्ता में रेलवे का कहना है कि दिल्ली शामली रेलमार्ग उनके मुख्य एजेंडे में है वह इस रेल मार्ग पर सुबह शाम दोनों समय भारी मात्रा में सुरक्षा बलों के साथ व्यापक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों से दिल्ली शामली रेललाईन दोहरीकरण मुहिम के लीडर अनुज बंसल,यशवीर सिंह ,हर्ष शर्मा एडवोकेट, रूपिन तोमर,विजेंद्र बैसैतिया,विक्की वत्स,अनुज कुमार, डीपीएस पँवार,रामनिवास वर्मा,डॉ नवाब सैफ़ी लगातार दोहरीकरण के मुद्दे के साथ साथ ट्रैक पर चेकिंग अभियान की भी मांग कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में इस ट्रैक पर ट्रेन में दो हत्याएं हो चुकी है...

गौ सेवकों ने नाले में गिरे बैल को सुरक्षित निकाला

Image
 गौ सेवकों ने नाले में गिरे बैल को सुरक्षित निकाला खेकड़ा:- आज मंगलवार शाम एक बैलगाड़ी वाला खेकड़ा-बसी नाला रोड सुभाषनगर मार्ग से ईंट भट्ठे से बैलगाड़ी से ईंट ढोकर लेकर जा रहा था।लेकिन अचानक किसी कारणवश बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर खेकड़ा नगर के मुख्य गन्दे नाले में जा गिरी।गनीमत रही बैल को कोई गम्भीर चोट नही लगी।जैसे ही गौ सेवा की टीम को इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई तुरंत पूरी टीम घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक बैल को गन्दे नाले से निकाल लिया।राहगीरों ने व बैलगाड़ी मालिक ने गौ सेवकों की सराहना व हौसला अफजाई की।इस अवसर पर मोनू यादव,गौरव यादव,विक्की यादव,अजित यादव,अंकित राजपूत, हर्ष शर्मा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।                                           दुर्घटना का वास्तविक रूप