Posts

Showing posts from July, 2024

बावली के कुँए व ग्राम पंचायत की जमीन पर प्रशासन की नाक के नीचे हुआ कब्ज़ा

Image
  बावली के कुँए व ग्राम पंचायत की जमीन पर प्रशासन की नाक के नीचे हुआ कब्ज़ा बागपत:- बागपत जनपद के बड़ौत तहसील क्षेत्र के बावली गाँव में अवैध क़ब्ज़े का मामला सामने आया है।दरअसल बावली गाँव की पट्टी देशु मेन बाज़ार स्थित कुएँ व ग्राम पंचायत की भूमि पर गाँव के ही दबंग लोगो ने अवैध क़ब्ज़ा कर लिया है।कुएं को तोड़कर वहाँ पर दीवार खड़ी कर दी है और ग्राम पंचायत की जमीन पर दुकानें बना दी गई है।एक और जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री अवैध क़ब्ज़े को लेकर तल्ख़ तेवर के रहते हैं और बुलडोजर बाबा के नाम से जाने जाते हैं वहीँ उन्ही के प्रदेश के बागपत जनपद के बावली में प्रशासन के संज्ञान में होते हुए अवैध क़ब्ज़ा हो रहा है।इस कब्जे की शिकायत पूर्व में भी पूर्व प्रधान द्वारा प्रशासन से की गई थी तब अवैध क़ब्ज़ा करने वालो को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था लेकिन अब फिर से दबंगों ने गाँव के कुएँ व ग्राम पंचायत की चौपाल पर दुकाने बनाकर कब्ज़ा कर लिया है।ये सब तब हो रहा है जब एक शिकायत हाल ही में प्रशासन को दी गई जिसपर अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण भी किया और जाँच के आदेश भी दिए गए लेकिन इस सबके बावजूद भी दबंग अपनी दबंगई से बाज नह...

राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन

Image
 राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन - ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, समाजसेवी कार्यो, राष्ट्रहित में किये जा रहे कार्यो के लिए विपुल जैन को किया गया राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से पुरस्कृत व सम्मानित - मेरी इस उपलब्धि में मेरे माता-पिता, गुरूजन, शुभचिंतक, पत्रकार साथी सहित वे सभी लोग शामिल है जिन्होंने मेरी गंभीर बीमारी में मद्द कर मुझको नवजीवन प्रदान किया - विपुल जैन मेरठ, उत्तर प्रदेश।  मेरठ की सीसीएस यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन किया गया। अवार्ड समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह में नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेड़लिस्ट व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत किया गया। विपुल जैन को यह पुरस्कार देश के 28 राज्यों में कार्य करने वाली और सेन्ट्रल विजिलेंस कमिशन और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से सम्बद्ध संस्था एंटी करप्शन मूवमेंट भारत द्वारा प्रदान किया गया। एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर ओमकार गुप्ता ने बताया ...

बड़ागांव उर्फ रावण में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ

Image
बागपत:- आज बड़ा गांव उर्फ रावण जिला बागपत में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि एडवोकेट रमाकांत शर्मा, मोनू जी व एडवोकेट हर्ष शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया  ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष शर्मा व संचालन एडवोकेट आकाश त्यागी ने किया । शिविर प्रारंभ होते ही गांव की 30 प्रशिक्षुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट रमाकांत शर्मा ने कहा कि सिलाई सीखकर बालिका एवं महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और केंद्र पर आकर अनुशासन में रहकर सीखेंगे तो उनको भविष्य में सफलता जरूर मिलेगी, उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों और प्रशिक्षू बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं दी । विशिष्ट अतिथि हर्ष शर्मा एडवोकेट ने कहा कि बेटियां घर की शान होती है बेटियां सिलाई सीखकर अपना रोजगार कर सकती हैं और भविष्य में दूसरों को सीखा भी सकती हैं,  सिलाई का क्षेत्र आज ईतना बड़ा हो चुका है जिसे सीखकर बड़े से बड़ा डिजाइनर बन सकती हैं । मोनू जी ने बालिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटी आज किसी भी क्षेत्र...