Posts

Showing posts from March, 2023

तहसील दिवस में खेकड़ा नगरपालिका में हो रहे विकास कार्यों में घोटालों की पोल खोली

Image
 तहसील दिवस में खेकड़ा नगरपालिका में हो रहे विकास कार्यों में घोटालों की पोल खोली खेकड़ा:- आज भाजपा खेकड़ा नगर अध्यक्ष सन्दीप प्रजापति व महामंत्री एडवोकेट हर्ष शर्मा तहसील दिवस में पार्टी कार्यालय पर आई जनसमस्याओं को लेकर तहसील दिवस में अधिकारियों से मिले। कस्बे के भट्टा बस्ती वालो का कहना है कि कीचड़ में घर से निकला नही जाता।वहीं अध्यक्ष महामंत्री ने नगर के विकास कार्यो में बड़ी खामियां बताते हुए बताया की ब्लैकलिस्ट ठेकेदार को ठेका दिया जा रहा है, बिना आईएसआई मार्का इंटरलॉकिंग ईंटे बड़े स्तर पर लगाई जा रही है, टँकीयो को आमजन के द्वारा ऑन ऑफ किया जा रहा है लेकिन उनकी जगह तनख्वाह पता नहीं किसको घपला करके दी जा रही है, गौरतलब है कि सन्दीप प्रजापति अध्यक्ष व हर्ष शर्मा एडवोकेट महामंत्री पूर्व में सेल्फी पॉइंट बसी रोड़ पर रेत से ईंट चिपकाने का मुद्दा उठा चुके हैं।अधिकारियों ने सभी मुद्दों पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
 संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन  रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए -, सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज  बागपत /अंकित कुमार  खेकड़ा कस्बा में यादव चौपाल निकट भूमिया पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन करके पूरा हुआ, जिसका उद्घाटन संत निरंकारी मंडल मेरठ जोन के इंचार्ज श्री कंवरपाल सिंह ने किया रक्तदान शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने रक्तदान किया जबकि रजिस्ट्रेशन 245 के आसपास है  कंवरपाल सिंह ने कहा कि रक्तदान एक सबसे बड़ा दान है यह दान इंसान का जीवन बचाने में काम आता है और ऐसे आयोजन निरंकारी मिशन लगातार करता चला आ रहा है समाज कल्याण के अनेकों अनेकों कार्य सफाई अभियान से लेकर ब्लड डोनेशन कैंप, चिकित्सा कैंप, आई कैंप, व बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अपनी सेवाएं देने में अग्रसर है। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का यही पैगाम है की खून नालियों में ना बह कर इंसान की नसों में बहे तो इस जीवन का कुछ लाभ प्राप्त हो सकता है। खेकड़ा कस्बा के अनेकों अनेकों गणमान्य व्यक्ति वह जिले के अन्य गणमा...