Posts

Showing posts from September, 2022

पश्चिमी उत्तरप्रदेश में गांजा तस्करी 45 किली गांजा पकड़ा

Image
 पश्चिमी उत्तरप्रदेश में गांजा तस्करी 45 किली गांजा पकड़ा  रिपोर्ट:-- सचिन त्यागी बागपत की चांदीनगर पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गांजा तस्करी का भंड़ा फोड़ किया है। लग्जरी कार में 45 किली गांजा के साथ दो तस्कर पकड़े गये है। तस्करी का सरगना विशाखापटनम से गांजा मंगाकर पश्चिमी उत्तरप्रदेश में सप्लाई कराता है। पुलिस पकड़े गये तस्करों से और पुछताछ में जुटी है।  चांदीनगर पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के खासपुर मोड़ के समीप विशाखा पटनम से बागपत की तरफ आ रहे कार सवार दो गांजा तस्करों को 45 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में गांजा तस्करों ने बताया कि वह उरगवैली विशाखा पटनम से गांजा लेकर बागपत जा रहे थे जिसके बाद गांजे से भरी गाड़ी बागपत में अपने अन्य साथी तस्करों को दे देते । जिसके बाद साथी तस्कर गाड़ी को मुजफ्फरनगर ले जाते। गिरफ्तार गांजा तस्कर नदीम पुत्र रहीसु व समीर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बड़ौदा जिला मुजफ्फरनगर है। पुछताछ में जानकारी मिली है कि गांजा तस्कर कई अन्य सरगना है जो पैसे देकर लोकल के लोगों से गांजा सप्लाई ...

वाह योगी सरकार नगरपालिका अस्थायी गौ आश्रय स्थल गौवंश को डंप कर रही

Image
  वाह योगी सरकार नगरपालिका अस्थायी गौ आश्रय स्थल गौवंश को डंप कर रही बागपत:-उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के कस्बा खेकड़ा तहसील खेकड़ा थाना खेकड़ा का एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है।जहाँ योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे नगरपालिका अस्थायी गौ आश्रय स्थल वाले कर्मी न जाने किसके कहने पर डंपिंग ग्राउंड में कूड़े के ढेर में कूड़े के माफ़िक़ फेंक रहे हैं। गौवंशों को कूड़े में डालने वाले कर्मियों की मानवता मर चुकी है। हिन्दू धर्म के लोगो मे इसको लेकर नगर में काफ़ी रोष व्याप्त है। उधर विपक्ष योगी सरकार को कोश रहा है। गौवंशो को डंप करने के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इसमे ठगे से महसूस कर रहे हैं एवं बहुत लज्जित हो रहे हैं।

बागपत के एडवोकेट के साथ पुलिसकर्मी ने चौकी में की लात घुसो से मारपीट

Image
  बागपत के एडवोकेट के साथ पुलिसकर्मी ने चौकी में की लात घुसो से मारपीट बागपत:- आज जिला बार एसोसिएशन बागपत के अधिवक्ता सिद्धार्थ धामा के साथ टटीरी चौकी के सिपाही वीरपाल के द्वारा मारपीट के विरोध में आज वकील हड़ताल पर रहे और SP बागपत को शिकायत देकर सिपाही के खिलाफ मुकदमा ओर सिपाही को सस्पेन्ड की मांग की।सिपाही पर आरोप लगाया है कि उसने अधिवक्ता को पीटते समय गन्दी गालियों और यह कहते हुए मारपीट की है कि " मैं वकीलों को ही देखता हूँ" । SP बागपत ने पीड़ित वकील साहब के मेडिकल कराकर केस दर्ज की बात का आश्वासन दिया ओर जॉच के आदेश दिया और जॉच में सही पाने पर सस्पेन्ड की बात कही आज की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष चाँदवीर राणा ओर संचालन महामन्त्री सन्दीप ठाकुर ने किया ।इस घटना से सभी वकीलों में रोष व्याप्त है सभी दौड़े दौड़े एसपी दफ्तर  पहुंचे, अधिवक्तताओ का कहना है कि यदि मुकदमा पंजीकृत नही होता है तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जरूरत पड़ी तो दिल्ली सहारनपुर हाइवे जाम किया जाएगा। एसपी आवास का भी घेराव किया जाएगा। केंद्रीय संघर्ष समिति वेस्टर्न बेंच से भी जल्द समाधान नहीं होने पर सहयो...