Posts

Showing posts from October, 2024

चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट का 11वा स्थापना दिवस मनाया गया

Image
 चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट का 11वा स्थापना दिवस मनाया गया बागपत:- ट्रस्ट कार्यालय अमीनगर सराय जिला बागपत पर चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर हवन पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिल मलिक ने प्रतिभाशाली बालिकाओं और महिलाओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ट्रस्ट ने पिछले काफी समय से समाज में काफी निर्धन बच्चों को शिक्षित करने के लिए कार्य किए है जो लगातार जारी है । विशिष्ट अतिथि रवि सैनी ने बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । भाजपा के बागपत नगर के मंडल उपाध्यक्ष मांगेराम ने भी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए पुरस्कृत किया । ट्रस्ट की जिला संयोजिका टीना चौधरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और बताया कि ट्रस्ट अगले स्थापना दिवस तक और ज्यादा समाज में जुड़कर समाजहित में कार्य करेगी । ट्रस्ट चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने पिछले 11 वर्षों के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ट्रस्ट ने 11 वर्षों के सफर में लगभग 26 हजार बालिकाओं एवं महिलाओं को कंप्यूटर, सिलाई व कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर और हैंडीक्राफ्ट के निशुल्क डि...

बलात्कार के आरोपी युवक को 20 साल के कारावास की सजा

Image
  बलात्कार के आरोपी युवक को 20 साल के कारावास की सजा बागपत:- खेकड़ा थाना क्षेत्र के गाँव की 8 साल की बच्ची के साथ सन 2021 में बलात्कार के आरोपी युवक राज धामा को जिला व सत्र न्यायाधीश एक्सक्लुसिव पोक्सो कोर्ट श्रीमान संजीव कुमार ने 20 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। दिनांक 23.05.021 को पीड़िता गांव संकरौद में अपने पड़ोसी अभियुक्त राज के घर गाय को रोटी देने के लिए गई थी आरोपी युवक ने अपने घर में बने कमरे में ले जाकर जबरन 8 साल की  बच्ची से रेप किया जिसको दोष मानते हुए आरोपी को 20 वर्ष का कारावास सुनाया गया है। अभियोजन पक्ष की ओर से 7 गवाह/साक्ष्य पेश किए गए । अभियोजन/पीड़िता के अधिवक्ता समोद पँवार ने कहा कि 8 साल की बच्ची के साथ जो क्रूरता की गई उसके लिए निर्णय देर से सही किंतु संतोषजनक निर्णय कोर्ट ने दिया है जिससे पीड़िता के परिजन भी संतुष्ट हैं। अधिवक्ता समोद पँवार ने बताया धारा 376AB, आईपीसी,व धारा 6 पोक्सो एक्ट के तहत 20 वर्ष कारावास व 50,000 अर्थदण्ड दिया गया एवं जुर्माना जमा न करने की दशा में 1 साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

दुर्गा वाहिनी ने सश्त्र पूजन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया

Image
  दुर्गा वाहिनी ने सश्त्र पूजन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया खेकड़ा:- आज खेकड़ा नगर के विद्यांचल स्कूल के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के घटक दल दुर्गा वाहिनी की वीरांगनाओं व स्वयंसेविकाओं ने सश्त्र पूजन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मातृशक्ति जिला संयोजिका निशा त्यागी,व मंच संचालन दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका अनु पँवार ने किया।कार्यक्रम का उदघाटन मंचासीन जिला सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी शालू अतिथियों ने सर्वप्रथम श्री राम दरबार, भारत माता व माँ काली के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।कार्यक्रम की मुख्य वक़्ता एवं बौद्धिक प्रमुख एडवोकेट रेखा चौहान रही। ततपश्चात मां दुर्गे के अष्ट सश्त्रो का मंत्रों व जय श्री राम के उद्घोष के साथ पूजन किया गया।राकेश धामा जी ने सांस्कृतिक भजनों से माताओं बहनों का साहस बांधा। इस अवसर पर जिला मंत्री बजरंग दल नितिन, आयुषी त्यागी,मानवी ,कविता राकेश धामा, अमित झा,देव सिरोही,हर्ष शर्मा एडवोकेट,मनीष ,वरुण वर्मा,पंकज शर्मा, आदि उपस्थित रहे।