खेकड़ा के एडवोकेट हर्ष शर्मा की एक्स/ट्विटर पर की गई पोस्ट का लिया पीडब्ल्यूडी ने संज्ञान कहा नानू मार्ग जल्द बनेगा

PWD संज्ञान |चर्चित एडवोकेट हर्ष शर्मा की एक्स/ट्विटर पर की गई शिकायत का लिया दो दिन में संज्ञान खेकड़ा:- खेकड़ा नगर से चर्चित चेहरे एडवोकेट हर्ष शर्मा भाजपा में महामंत्री है पूर्व में वह आरएसएस में मुख्य शिक्षक रह चुके हैं ,जिला बार एसोसिएशन बागपत में भी निवर्तमान एग्जीक्यूटिव मेम्बर रह चुके एवं विभिन्न संगठनों में भिन्न भिन्न दायित्व निर्वहन कर रहे हैं ।एडवोकेट हर्ष शर्मा आज समाज का वह चेहरा बन गया है जो हर छोटी बड़ी समस्या को विभाग मंत्री व अधिकारियों के समक्ष निष्पक्ष रखकर समाज के लोगो की समस्या का समाधान कर ही देते हैं। जहाँ आज के जमाने में दफ्तरों में सैंकड़ो शिकायतें धूल फांक रही है वही एडवोकेट हर्ष शर्मा इसी समाज में वो नाम है जिनकी शिकायत का संज्ञान लेना किसी भी विभाग की नाक में दम कर देना है । दो दिन पूर्व एडवोकेट हर्ष शर्मा ने दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे से शहीद नरेन्द्र शर्मा के गाँव फखरपुर व शहीद राजेंद्र धामा के कस्बे खेकड़ा को जोड़ने वाले नानू मन्डोला सम्पर्क मार्ग की शिकायत सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स / ट्विटर पर की थी जिसका नतीजा यह रहा कि 48 घण्टे होने...