Posts

Showing posts from August, 2022

खेकड़ा कोतवाली में इंस्पेक्टर राजकुमार ने फरियादी, पत्रकारों,भाजपा पदाधिकारी एवं हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों से की अभद्रता व अपमान

Image
 खेकड़ा कोतवाली में इंस्पेक्टर राजकुमार ने फरियादी, पत्रकारों,भाजपा पदाधिकारी एवं हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों से की अभद्रता व अपमान खेकड़ा:- आज थाना खेकड़ा में एक सप्ताह से रोजाना शिकायत देने जा रहा था आज भी रोजाना की भाँति शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य से पहुँचा।राजेश व उसके सहयोगी द्वारा सूचना के बाद भाजपा पदाधिकारी एवं हिन्दू जागरण मंच टीम कोतवाली पहुँची।वहाँ डेस्क पर उपस्थित इंस्पेक्टर राजकुमार एक के बाद एक जो भी फरियादी राजेश की बात रखता सभी से क्रमवार अभद्रता करने लगा।कोतवाली में दी हुई शिकायत उन्हें न मिली उसे खोजने लगे इस बाबत जिसको शिकायत दी थी उस महिला पुलिसकर्मी से जब भाजपा महामंत्री हर्ष शर्मा एडवोकेट ने फोन पर बात कराई तो इंस्पेक्टर राजकुमार ने छटपटाते हुए कहा कि "अरे मुझे न करनी किसी से बात तुम मेरे ऊपर चढ़ चढ़ कर ना आओ" ,वहीं शांति से बात कर रहे हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों से भी कहा कि बैठ जाओ चुप रहो चिल्लाओ मत पदाधिकारियों ने कहा कि यहाँ तो एक ही कुर्सी है हम बैठे कहाँ तो इसपर कहा कि बैठ जाओ जहाँ जगह मिलती है ।नगर अध्यक्ष भाजपा को भी इंस्पेक्टर ने सुना न...

अंकित कुमार राजपूत को मिला डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान अवार्ड

Image
अंकित कुमार राजपूत को मिला डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान अवार्ड  बागपत  एकता फाउंडेशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी रामटेके ने अंकित कुमार में किए गए कार्य को देखते हुए उन्हें डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया है  समाज के लिए पत्रिकारिता के क्षेत्र में भूमिका निभा रहे हैं तथा देश सेवा करने मे आगे रहते हैं अंकित कुमार राजपूत जी को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी उनके कार्य की सराहना की साथ ही अपेक्षा जताई है कि वे आगे इस तरह देशहित सामाजिक कार्य को लगनशीलता के साथ करेंगे वह इनके कार्य की प्रशंसा करते हैं  इससे पहले भी अंकित कुमार राजपूत को अनेकों संगठन के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है और बागपत का नाम रौशन करते रहेंगे अंकित कुमार राजपूत य़ह अवार्ड पाकर बहुत खुश हैं लोगों ने उन्हें बहुत सारी बधाईयाँ भी दी